Vijayadashami, also known as Dussehra, Dasara or Dashain, is a major Hindu festival celebrated every year at the end of Navaratri. It is observed on the tenth day of the month of Ashvin, the seventh in the Hindu Luni-Solar Calendar.

दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है।
